Home छत्तीसगढ़ GPM चौपाल में खुला घोषणाओं का पिटारा:नए स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, गांव में सौर...

GPM चौपाल में खुला घोषणाओं का पिटारा:नए स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, गांव में सौर ऊर्जा से बिजली; CM बघेल कर मध्य प्रदेश के दौरे पर

27
0

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर संभाग में भेंट-मुलाक़ात की शुरुआत विधानसभा क्षेत्र मरवाही से की। मुख्यमंत्री ने मरवाही में माता नागेश्वरी के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने मरवाही के महाविद्यालय परिसर में स्थापित आदिवासी नेता स्वर्गीय डॉ. भँवर सिंह पोर्ते की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों की मांग पर उच्च शिक्षा की सुविधा के लिए मरवाही के रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएँ, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय तक डामरीकृत सड़क, दलदली नाला पर एनीकट-कम-काजवे, स्वास्थ्य सुविधा के लिए ग्राम अण्डी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नया सेटअप और ग्राम सिवनी, खोडरी, कोडगार में नवीन पुलिस थाना की सौगात दी।

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही में 71.12 लाख रूपए की लागत से निर्मित नवीन तहसील भवन का लोकार्पण किया

नए स्कूल-कॉलेज से लेकर स्टेडियम तक बनाने की घोषणा की। नए तहसील भवन का लोकार्पण किया। गांव में सौर ऊर्जा से बिजली देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाएं मंत्रालय में बन रही है, लेकिन वह आप तक पहुंच रही है या नहीं, यही जानने के लिए आया हूं। मंगलवार को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।