Home छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्टर के परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश …

ट्रांसपोर्टर के परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश …

62
0

रायपुर –  राजधानी रायपुर के एक युवक के घर पर पेट्रोल बम से जलाने की कोशिश की गई है।

घटना से घबराए युवक ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई है। घटना तब हुई जब शहर में पुलिस 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई थी। घटना देर रात रविवार की बताई जा रही है।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार प्रियेश बग्गा का परिवार शहर के सिविल लाइन इलाके में रहता है, जहां कार सवार दो हमलावर पहुंचे। प्रियेश को आवाज़ दी और जैसे ही बाहर देखा हमलावरों ने अटैक कर दिया। हमलावरो ने शराब की बोतल में आग लगाई और बोतल को बग्गा के घर में फेंक दिया जिसके बाद हमला हुआ।

प्रापर्टी डीलर है बग्गा

बग्गा प्रापर्टी डीलिंग के काम से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बग्गा अकसर दोस्तों के साथ पार्टी में जाता है। इसी बीच उसके एक दोस्त से उसका विवाद हो गया था, संदेह जताया जा रहा है कि किसी पुराने दोस्त का हाथ इस हमले के पीछे हो सकता है, इस मामले को लेकर बग्गा से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।

बिलासपुर में भी पेट्रोल छिड़ककर घर में लगाई आग

छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रांसपोर्टर के घर में पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। मकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

दरअसल, तिफरा के यदुनंदननगर गौर कालोनी में रहने वाली रेखा सिंह गृहणी हैं। उनके पति ट्रांसपोर्टर हैं। बीती रात उनका परिवार घर में सो रहा था। सुबह छह बजे जब वे जागी तो उनके मकान के सामने के तीन गेट जल गए थे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमेरे का तार, प्लाई और अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गए थे। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद सीसीटीवी का फुटेज चेक किया। इसमें तीन लोग दो डिब्बों में पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए दिख रहे हैं।

महिला ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले एक व्यवसायी और उसके साथियों ने उनके पति को धमकी दी थी। इसके साथ ही उनकी कार में तोड़फोड़ भी की गई थी। महिला ने बताया कि उनके पति ट्रांसपोर्टर हैं। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते एक कोयला व्यवसायी ने उन्हें धमकियां दी थी। व्यवसायी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में गंभीर अपराध दर्ज है। इसे लेकर भी उनके बीच रंजिश है। महिला ने सिरगिट्टी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपकर मामले की जांच करने मांग की है।