चीन में 10 अक्टूबर को ओप्पो रेनो ऐस को लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि इसी दिन वनप्लस अपनी पहली स्मार्ट टीवी को भी लॉन्च करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो द्वारा हाल ही में डाले गए गए वेइबो पोस्ट के अनुसार इस नए डिवाइस में 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी और यह दुनिया का सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला पहला स्मार्टफोन होगा।
ऐसी चर्चा है कि ओप्पो रेनो ऐस में 6.6 इंच फुल एचडी प्लस कर्व्ड एज डिस्प्ले होगा जो पतले बेजल्स से लैस होगा। इतना ही नहीं इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा और इसका स्क्रीन स्पेस 100 प्रतिशत तक होगा। ऐसी भी रिपोर्ट है कि इस फोन में एक पॉप-अप या एक अंडर-स्क्रीन कैमरा सेल्फी शूटर हो सकता है।
ओप्पो रेनो ऐस में स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट, 12जीबी रैम, 256जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज, 4000एमएएच बैटरी होगी और यह 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन की अन्य विशिष्टताओं की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।