पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के पुत्र व राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह द्वारा चिटफंड कंपनी घोटाले में अपराध दर्ज किए जाने के खिलाफ पेश याचिका में 18 सितंबर बुधवार को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी मामले में गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग समेत अन्य जिलों में पुलिस ने कंपनी के लिए प्रचार करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र व राजनांदगांव के पूूर्व सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
इसके खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दर्ज अपराध को निरस्त करने की मांग की है। याचिका को सुनवाई के लिए पिछले दिनों जस्टिस आरसीएस सामंत के कोर्ट में रखा गया। इस दौरान शासन की ओर से कहा गया था कि मामले में महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा स्वयं बहस करेंगे।
सोमवार को वे कार्यालय के कार्य से रायपुर गए थे। इस कारण से मामले की सुनवाई बढ़ाए जाने अनुरोध किया गया था। शासकीय अधिवक्ता के इस अनुरोध पर कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए 18 सितंबर को रखने का आदेश दिया है।