Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जम्मू कश्मीर में प्लाट खरीदने से पहले जान ले वहां की जमीन...

जम्मू कश्मीर में प्लाट खरीदने से पहले जान ले वहां की जमीन की कीमत,जानकर उड़ जाएंगे होश !

133
0

हम आपको कश्मीर में प्लाट खरीदने वालों के लिए कश्मीर की जमीन की कीमत बताने जा रहे हैं।
धारा 370 हटते ही लोगों के दिल में कश्मीर जैसी खूबसूरत वादियों में जमीन खरीदने की इच्छा जाग उठी है और लोग इसके प्रति बहुत सादा सक्रिय भी हो गए हैं भारतीय जनता द्वारा कश्मीर में बढ़ती हुई जमीन की मांग को देखकर लगता है आने वाले समय में वहां पर जमीन की कीमतें आसमान छूने वाली है ।
कश्मीर में बिकने वाली जमीन कैनाल यूनिट के हिसाब से बिकती हैं जिनकी वर्तमान मार्केट वैल्यू 52.2 लाख रुपए प्रति कैनाल है अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो वहां बिकने वाले प्लॉट की कीमत 15.75 लाख रुपए प्रति केनाल है।
जम्मू कश्मीर में दिखने वाली जमीन की यूनिट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इसलिए आपको बता दें जमीन को मापने वाली इकाई कैनाल 5400 वर्ग फीट के बराबर होती है और अगर इसे वर्ग मीटर में देखा जाए तो यह 510 वर्ग मीटर के बराबर है इतना ही नहीं यार्ड में इस इकाई का मान 605 वर्ग यार्ड है। इसलिए जम्मू कश्मीर में प्लाट खरीदने से पहले आप अपने बजट की व्यवस्था करके चले कश्मीर में प्लाट खरीदना इतना आसान नहीं होने वाला।