Home व्यापार देश में सबसे ज़्यादा इनकम टैक्स और GST देती है रियालंस इंडस्ट्रीज

देश में सबसे ज़्यादा इनकम टैक्स और GST देती है रियालंस इंडस्ट्रीज

73
0

देश में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स और गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) देने के मामले में रियालंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे है. इस बात का ऐलान रियालंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज कंपनी की 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग (Reliance AGM 2019) में किया. रिलायंस ने पिछले साल 12, 191 करोड़ का रुपये का टैक्स भरा था.

टैक्स देने में सबसे आगे
GST भरने के मामले में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ सबसे आगे रही. रिलायंस ने पिछले साल 67,320 करोड़ रुपये GST भरा, ये एक रिकॉर्ड है. मुकेश अंबानी ने ये भी कहा कि जियो के 34 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं.

देश की अर्थव्यवस्था में रिलायंस ने पिछले काफी समय से अहम योगदान दिया है. फाइनेंशियल ईयर 2019 में आरआईएल सबसे ज़्यादा मुनाफे वाली कंपनी रही है. AGM में मुकेश अंबानी ने बताया कि सउदी अरामको रिलायंस में 20% हिस्सा खरीदेगी. सउदी अरामको 75 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी. सउदी अरामको (SAUDI ARAMCO) ऑयल और केमिकल कारोबार में निवेश करेगी.

जियो (JIO) देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बन गई है. JIO दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. जियो पर बात करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अब तक जियो के कुल 34 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं. उन्होंने जियो पर भरोसा जताने के लिए देश के लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दुनिया में जियो दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है.