Home व्यापार 4 लाख रुपये में शुरू करें साबुन की फैक्‍ट्री, हर महीने 50...

4 लाख रुपये में शुरू करें साबुन की फैक्‍ट्री, हर महीने 50 हजार तक हो सकती है कमाई

89
0

साबुन की डिमांड बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में बनी हुई है. ऐसे में यह काम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. सिर्फ 4 लाख रुपये में साबुन बनाने की फैक्ट्री शुरू की जा सकती है. इसके अलावा आपको 80 फीसदी तक लोन भी मिल सकता है. मुद्रा योजना के तहत न केवल लोन मिलना आसान है, बल्कि बिजनेस का पूरा प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा सकता है. कुल 7 महीने में आप इसकी औपचारिकताएं पूरी कर प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं.

80% तक मि‍ल सकता है लोन- इस तरह के बि‍जनेस को करने में आपको काफी आसानी होगी, क्‍योंकि पहली बात तो ये कि इसकी पूरी डि‍टेल रि‍पोर्ट आपको खुद सरकार मुहैया कराती है. इसमें बिजनेस से जुड़े हर पहलू को शामिल किया गया है. इसके अलावा आपको 80 फीसदी तक लोन भी मि‍ल सकता है. लोन के लि‍ए आपको प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार करने की जरूरत भी नहीं है, क्‍योंकि वह तो सरकार ने पहले ही बना रखी है, आप उसी को यूज कर सकते हैं.

7 महीने में लग जाएगा सेटअप- कुल सात महीने में आप इसकी सारी औपचारि‍कताएं पूरी कर प्रोडक्‍शन शुरू कर सकते हैं. मुद्रा स्‍कीम की प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक आप एक साल में करीब 4 लाख कि‍लो का प्रोडक्‍शन कर सकेंगे, जि‍सकी कुल वैल्‍यू करीब 47 लाख होगी. खर्च और अन्‍य देनदारि‍यां देने के बाद आपको 6 लाख रुपए सालाना प्रॉफि‍ट होगा.

1 लाख रुपए में आ जाती हैं मशीनें और उपकरण- इस यूनि‍ट को लगाने के लि‍ए आपको कुल 750 स्‍क्‍वायर फुट के एरि‍या की जरूरत होगी. इसमें 500 स्‍क्‍वायर फीट कवर्ड और बाकी का अनकवर्ड होगा. इसमें मशीनों सहि‍त कुल 8 उपकरण लगेंगे. मशीनों और उन्‍हें लगाने की लागत महज 1 लाख रुपए होगी.

कुल खर्च में आपको कि‍तना देना होगा- इस पूरे सेटअप को लगाने में कुल 15,30,000 रुपए का खर्च आएगा. इसमें जगह, मशीनरी, तीन महीने की वर्किंग कैपिटल शामि‍ल है. इसमें से आपको केवल 3,82,000 रुपए खर्च करने होंगे, क्‍योंकि बाकी का लोन आप बैंकों से ले सकते हैं.

सरकार ऐसे करेगी मदद- बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने पास से 4.23 लाख रुपये दिखाना जरूरी है. वर्किंग कैपिटल लोन: 9 लाख रुपये, टर्म लोन: 3.65 लाख रुपये, कुल खर्च: 16.88 लाख रुपये. इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी… नाम, पता, बिजनेस शुरू करने का एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कि‍तना लोन चाहिए. इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती.

यहां मिलेगी प्रोजेक्‍ट रि‍पोर्ट- अगर आप इस बि‍जनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी http://www.mudra.org.in/ पर मि‍ल जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here