Home छत्तीसगढ़ कुम्हारी नगर पालिका के सीएमओ तत्काल प्रभाव से निलंबित

कुम्हारी नगर पालिका के सीएमओ तत्काल प्रभाव से निलंबित

17
0

भिलाई नगर – दुर्ग जिले की कुम्हारी नगर पालिका में कार्यरत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर को उनके कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह सख्त कार्रवाई उप मुख्यमंत्री अरुण साव के 9 मई को किए गए औचक निरीक्षण के बाद की गई।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनेक अनियमितताएं देखने को मिलीं जैसे दस्तावेजों की भारी कमी, रिकॉर्ड अद्यतन न होना और योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता। इन खामियों के चलते उप मुख्यमंत्री ने मौके पर ही सख्त निर्देश दिए थे कि “जनकल्याण के कार्यों में ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं होगी।”

पीएम आवास योजना और अमृत मिशन में धीमापन बना कारण

निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना और अमृत मिशन जैसे अहम प्रोजेक्ट्स में आवेदनों के निराकरण में देरी और प्रक्रियात्मक सुस्ती सामने आई। डिप्टी सीएम ने इसे प्रशासनिक विफलता करार देते हुए स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों और आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा, “सुशासन तिहार ” के तहत राज्य सरकार की मंशा है कि हर नागरिक को प्रभावी, पारदर्शी और त्वरित सेवाएं मिलें।

नगर विकास विभाग ने की पुष्टि, जांच होगी जारी

नगर विकास विभाग ने सीएमओ के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि यह निर्णय प्रारंभिक जांच के आधार पर लिया गया है। विस्तृत जांच आगे जारी रहेगी। विभाग ने यह भी कहा कि इस तरह की लापरवाही भविष्य में किसी भी सरकारी दफ्तर में पाई जाती है, तो कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है।उप मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अब शासन की निगरानी और सख्त होगी, जिससे सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों के प्रति सजग रहें।