रायपुर – कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार से गंभीर सवाल किए है, X पोस्ट में लिखा है, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के उस बयान पर गहरी आपत्ति है, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता के लिए “तटस्थ स्थान” का ज़िक्र किया। क्या इसका मतलब है कि हमने शिमला समझौते को दरकिनार कर दिया है? क्या अब हम किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार कर रहे हैं?
हम यह भी पूछना चाहते हैं कि क्या पाकिस्तान के साथ राजनयिक संवाद फिर से शुरू हो रहा है? अगर हां, तो हमने क्या गारंटियाँ मांगी हैं और क्या हमें मिली हैं?कांग्रेस पार्टी उन दो पूर्व सेना प्रमुखों की गंभीर टिप्पणियों की ओर भी ध्यान आकर्षित करना चाहती है, जो उन्होंने बीती शाम दी थीं। ये टिप्पणियाँ नज़रअंदाज़ नहीं की जा सकतीं प्रधानमंत्री को स्वयं इनका जवाब देना चाहिए।
और अंत में, ऐसे समय में देश को स्वाभाविक रूप से इंदिरा गांधी की याद आती है जिनका 1971 में दिखाया गया साहस और अडिग नेतृत्व आज भी मिसाल है।