पंजाब – भारत-पाकिस्तान के बीच तानव के चलते इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकरी के अनुसार गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की यात्रा को रोक दिया गया है। करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वहीं ये भी जानकारी मिली है कि, ये आदेश अगले आदेशों तक जारी रहेंगे। फिलहाल तब तक के लिए इस यात्रा को रोक दिया गया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उक्त बड़ा फैसला श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर लिया गया है।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच आने-जाने पर पाबंदी लगी गई और उसके पानी बंद दिया गया। इसी गत रात्रि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जिसके चलते भारत के बॉर्डर एरिया के साथ लगते राज्यों अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको ये भी बता दें कि, इससे पहलगाम हमले के बाद यात्रा में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिली थी। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में श्रद्धालुओं के जाने जाने में कोई रोकी नहीं लेकिन अब श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अगले आदेशों तक यात्रा को रोक दिया गया है।