Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के अंदर मौजूद कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से एयर स्ट्राइक की है. इसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है. इस ऑपरेशन का नाम भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर रखा है. इस हमले को अंजाम भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर दिया है. इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई और पाकिस्तान आर्मी ने भी एलओसी पार और इंटरनेशनल बॉर्डर पार से आर्टिलरी फायर कर दी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आर्टिलरी फायर में भारत के तीन सिविलियंस की मौत हुई है. ऐसे में भारत ने दुनिया के सबसे खतरनाक S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. अब चलिए जानते हैं कि क्या पाकिस्तान से आने वाली हर मिसाइल को मार सकता S-400 मिसाइल सिस्टम है.
S-400 मिसाइल सिस्टम क्या है?
S-400 मिसाइल सिस्टम भारतीय सेना के पास सबसे ताकतवर एयर डिफेंस हथियार माना जाता है. यह सिस्टम भारत को किसी भी हवाई हमले से बचाने में पूरी तरह सक्षम है.भारत ने साल 2018 में रूस से करीब 5 अरब डॉलर में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की डील की थी. जिसके बाद भारत ने इस डील के तहत S-400 की कुल पांच यूनिट खरीदी हैं. इस सिस्टम की मारक क्षमता 40 से 400 किलोमीटर तक होती है. इसके अलावा कहा जाता है कि S-400 सिस्टम इतना खतरनाक है कि यह एडवांस फाइटर जेट को भी गिरा सकता है. इस मिसाइल सिस्टम के जरिए चीन या पाकिस्तान की तरफ से होने वाले न्यूक्लियर मिसाइल हमले को भारत तक पहुंचने से पहले ही खत्म कर सकती है.
कितनी है S-400 मिसाइल सिस्टम की ताकत
S-400 मिसाइल सिस्टम की ताकत कई ज्यादा है. यह एक बार 72 मिसाइल छोड़ सकती है. S-400 मिसाइल सिस्टम को SA-21 Growler लॉन्ग रेंज डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी कहा जाता है. इसके साथ ही ये मिसाइल -50 डिग्री से लेकर -70 डिग्री टेंपरेचर में भी काम कर सकती है. S-400 मिसाइल 100 से लेकर 40,000 फीट तक उड़ने वाले टारगेट को आसानी से पहचान के खत्म कर सकती है. इसकी सबसे अच्छी खासियत और ताकत यह है कि इस मिसाइल के एयर डिफेंस सिस्टम को कहीं भी ले जाना बहुत आसान है. इसके चलते इस मिसाइल को नष्ट कर पाना बेहद मुश्किल है. क्योंकि इसका रडार 600 km तक की रेंज में करीब 300 टारगेट ट्रैक कर सकता है. यह सिस्टम मिसाइल, एयरक्राफ्ट या फिर ड्रोन से हुए किसी भी तरह के हवाई हमले तक से बचाने में सक्षम है.
क्या S-400 में पाकिस्तान से आने वाली मिसाइल को मारने की ताकत है
S-400 में पाकिस्तान से आने वाली हर मिसाइल को मारने की ताकत रखती है. जिसमें पाकिस्तान की खतरनाक मिसाइलें गजनवी, शाहीन-1, एनएसआर और लड़ाकू विमान F-16 तक शामिल हैं. S-400 मिसाइल सिस्टम को दुश्मनों के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जाता है. क्योंकि इस मिसाइल की कोई पोजीशन फिक्स नहीं होती है. इसलिए इसको डिटेक्ट आसानी से नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा S-400 मिसाइल सिस्टम में लगा रडार भी बहुत एडवांस है. और इसमें चार तरह की मिसाइलें फिट की जा सकती हैं, जिनकी रेंज 40, 100, 200 और 400 किलोमीटर तक होती है. S-400 पाकिस्तान से आने वाली हर मिसाइल के अलावा ड्रोन या फिर एयरक्राफ्ट किसी भी हमले का खात्मा करने के लिए बेस्ट है.