Home देश ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का पहला बयान आया सामने

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का पहला बयान आया सामने

52
0

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सेना ने कम समय में ही आतंक को जबाव दे दिया। इसके लिए मैं सेना को बधाई देता हूं। यह देश के लिए गर्व का पल है। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात एक साहसी और सटीक ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसे नाम दिया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’। इस मिशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकियों के नौ प्रमुख ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई। यह कदम पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया, जिसमें हमारे कई जवान शहीद हुए थे। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई केवल आतंकी ढांचों और उनके लॉन्च पैड्स के खिलाफ की गई। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।

PM मोदी की प्रतिक्रिया: ‘सेना ने बढ़ाया देश का मान’

कैबिनेट की अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की ‘शौर्यगाथा’ करार दिया। उन्होंने कहा, “ये देश के लिए गर्व का पल है। भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह अभूतपूर्व है। पूरी कैबिनेट सेना के इस अदम्य साहस को सलाम करती है।” पीएम मोदी ने ऑपरेशन की पूरी जानकारी कैबिनेट को दी और सेना की रणनीति, सफलता और अनुशासन की खुले दिल से सराहना की।

कैसे हुआ ऑपरेशन सिंदूर?

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। इसमें वायुसेना और जमीनी खुफिया एजेंसियों की साझा रणनीति थी।

रात के अंधेरे में लॉन्च किया गया यह ऑपरेशन पूरी तरह गोपनीय रखा गया था