Home देश राहुल गांधी कल जाएंगे कश्मीर, पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से करेंगे...

राहुल गांधी कल जाएंगे कश्मीर, पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से करेंगे मुलाकात

20
0
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें सभी पार्टियों ने किसी भी एक्शन के लिए सरकार के साथ होने का फैसला किया. अब राहुल गांधी कश्मीर दौरे पर जाने वाले हैं.

नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई है. इस घटना के बाद पूरा देश में हलचल मची है. वहीं केंद्र सरकार आतंकी हमले खिलाफ एक के बाद एक पाकिस्तान पर एक्शन ले रही है. जबकि भारत सरकार ने आतंकी हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर गुरुवार (24 अप्रैल) को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सभी विपक्षी पार्टी के नेता शामिल हुए थे, जिन्होंने आतंक के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने को लेकर सरकार का समर्थन करने का फैसला किया है. वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार (25 अप्रैल) को कश्मीर का दौरा करेंगे.

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. इसके साथ वह आतंकी हमले में घायल हुए पर्यटकों से भी मुलाकात करेंगे.

अमेरिका में थे राहुल गांधी

जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तब राहुल गांधी अमेरिका गए थे. लेकिन जैसे ही उन्हें आतंकी हमले की खबर मिली तो उन्होंने अपने अमेरिकी टूर को समाप्त कर फौरन वापस भारत लौटे. वहीं अमेरिका से लौटने के बाद राहुल गांधी सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए. अब इस बैठक के बाद राहुल गांधी कश्मीर दौरा करने का फैसला किया है. शुक्रवार को कश्मीर दौरे के दौरान घायल पर्यटकों से भी मुलाकात करेंगे.

सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी ने क्या कहा

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए थे. इस बैठक के समाप्त होने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि इस आतंकी हमले का सभी पार्टियों ने निंदा की है. पूरा विपक्ष आतंक खिलाफ सरकार के साथ है. इस मामले में सरकार कोई भी एक्शन लें, विपक्ष सरकार के साथ खड़ी है.

बता दें, सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में करीब ढाई घंटे चली. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे. सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की.