Home साहित्य विष्णु नागर का व्यंग्य: नेताओं, उद्योगपतियों, फिल्म और टीवी स्टारों, संत-महात्माओं समेत...

विष्णु नागर का व्यंग्य: नेताओं, उद्योगपतियों, फिल्म और टीवी स्टारों, संत-महात्माओं समेत सब में अपने पाप धोने की होड़!

18
0
जब कथित रूप से 144 साल बाद आए महाकुंभ में स्नान करके बड़े- बड़े नेताओं, उद्योगपतियों, फिल्म और टीवी स्टारों, संत-महात्माओं आदि-इत्यादि के पाप धुल रहे हैं तो उसके क्यों नहीं धुल सकते?

महाकुंभ की महिमा अपरंपार है। मध्य प्रदेश के शाजाहंपुर जिले के विकृत मानसिकता के एक अपराधी रमेश सिंह ने पांच साल की बच्ची से बलात्कार किया। वह पकड़ा गया। उसे दस साल की सज़ा हुई। वह जेल से बाहर आया। उसे यह सजा शायद कम लगी होगी। उसने फिर से आठ साल की लड़की से बलात्कार किया। इस बार उसे पहले के मुकाबले आधी सजा मिली- केवल पांच साल! शायद कानून कहता होगा कि बलात्कृता की उम्र पांच वर्ष से अधिक हो, अगर आठ वर्ष हो तो  बलात्कार की सज़ा पा चुके अपराधी को पहले से आधी  सज़ा मिलेगी। बाहर आकर फिर उसने इसी 2 फरवरी को 11 साल की मूक-बधिर लड़की से बलात्कार किया। चूंकि बलात्कृता की उम्र इस बार आठ से अधिक है और ऊपर से वह मूक- बधिर भी है तो हो सकता है, इस बार उसे केवल ढाई साल की सज़ा मिले! जैसा माहौल है, उसमें उसे इसकी कोई सजा मिले, यह जरूरी भी नहीं! मान लो, उसे सज़ा हो ही गई तो इसे मात्र संयोग मानना चाहिए और यह कुछ उसी तरह का संयोग होगा, जैसे इस बार 144 साल बाद यह महाकुंभ आया है!

अबकी बार बलात्कार करने के बाद उसे पता चला होगा कि सब अपने-अपने पाप धोने के लिए इलाहाबाद के महाकुंभ जा रहे हैं तो वह भी चला गया! उसने शायद सोचा होगा कि क्या पता मेरे पाप वहां इतने अधिक धुल जाएं कि इस बार कोई सज़ा न हो बल्कि चारों ओर जय- जयकार हो कि देखो, कितना बड़ा ‘वीर ‘ है, इसने तो गूंगी- बहरी लड़की से भी बलात्कार करके दिखा दिया! यह आगे और प्रगति करेगा। हिंदुत्व के विकास में अपना विनम्र योगदान यह देकर रहेगा!

उसका सोचना वैसे अतार्किक भी नहीं था। जब कथित रूप से 144 साल बाद आए महाकुंभ में स्नान करके बड़े- बड़े नेताओं, उद्योगपतियों, फिल्म और टीवी स्टारों, संत-महात्माओं आदि-इत्यादि के पाप धुल रहे हैं तो उसके क्यों नहीं धुल सकते? अगर कुंभ में स्नान करने से हजारों लोगों की धर्म के नाम पर हत्या करवानेवाले, झूठ फैलानेवालों और नफ़रत बढ़ानेवालों के पाप भी कट सकते हैं तो मेरा अपराध इनसे बड़ा तो नहीं है? फिर मैं बलात्कारी जरूर हूं मगर हूं तो हिंदू! किसी बलात्कारी को आज तक ‘धर्म संसद’ ने हिंदू धर्म से निष्कासित नहीं किया! हम जैसों के साथ धर्माचार्य ऐसा ‘अत्याचार ‘ कभी नहीं करते और कभी करेंगे भी नहीं! ये बड़े दयालु होते हैं!

जाहिर है कि बड़े- बड़े लोग कुंभ स्नान करने के बाद भी आगे पाप करना छोड़ेंगे नहीं बल्कि पाप की गठरी का बोझ हल्का हो जाने पर कठिनाई महसूस करेंगे, उनके कंधे दुखने लगेंगे तो वे फिर से पाप करेंगे। फिर तीन साल बाद उज्जैन में सिंहस्थ (कुंभ) आएगा तो वहां इस बीच किए अपने सारे पाप धो आएंगे। हर तीन साल बाद कोई न कोई कुंभ आता रहेगा, इनके पाप धुलते रहेंगे, तो बलात्कारी भी यही करेगा, वह इनसे पीछे क्यों रहे!

खैर इहलोक में तो इस बलात्कारी इस बार अभी तक गिरफ्तारी से मुक्ति नहीं मिल सकी है मगर जब भी वह मरेगा, जाएगा तो  स्वर्ग ही ! वहां आगे- पीछे उसकी मुलाकात त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके इन सभी महाप्रभुओं से होना तय है! उनसे इसकी दोस्ती भी शायद हो जाए, क्योंकि मरने के बाद ये महानुभाव अपना ओहदा तो अपने साथ ले जा नहीं सकेंगे! वैसे भी इन्हें किसी बलात्कारी, किसी चोर, किसी  ठग, किसी हत्यारे से कभी कोई दिक्कत रही नहीं! इनमें से कई तो खुद भी राजनीति में इसी रास्ते से आए हैं। स्वर्ग में कुछ ये बलात्कारी को सिखाएंगे और कुछ बलात्कारी भी इन्हें सिखाएगा! फिर स्वर्ग की बोरियत से निकलकर ये धरती पर आ जाएंगे और अपने वाला रामराज्य फिर चलाने लगेंगे। ये जो भी चलाते हैं, वह रामराज्य होता है!जवजीवन से साभार