Home देश महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था, संख्या 65 करोड़ पार

महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था, संख्या 65 करोड़ पार

14
0

प्रयागराज – महाकुंभ में महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर स्नानार्थियों की जबरदस्त भीड़ है। सुबह 6:00 बजे तक ही 40 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। अब तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।

श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्पवर्षा
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है। महाकुंभ मेला आज संपन्न हो जाएगा।

महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था, संख्या 65 करोड़ पार
महाकुंभ महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर स्नानार्थियों की जबरदस्त भीड़। स्थिति यह रही कि सुबह 6:00 बजे तक ही 40 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। इसी के साथ स्नानार्थियों की कुल संख्या 65 करोड़ पार हो गई है। मंगलवार तक 64.77 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे।

यूपीएसआरटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए 4,500 बसें लगाईं
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम स्नान दिवस से पहले भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 4,500 बसें चला रहा है।