शेख हसन गरियाबंद _ कार्यकर्ता के बुलावे पर पुत्र वधू को आशीर्वाद देने 320किमी का सफर तय कर छोटे से गांव पहुंचे भूपेश।बोले सुदामा का प्रेम खींच लाया मुझे।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज 320 किमी का सफर तय कर गरियाबंद जिले के देवभोग के दरलीपारा गांव पहुंचे ।
यहां वे अपने चिर परिचित कार्यकर्ता सुखचंद बेसरा के नव विवाहित पुत्र पुत्र वधू को आशीर्वाद दिया।उनके साथ काफिले में बाय रोड गिरीश देवांगन, विधायक जनक ध्रुव,विनोद तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर,सुशील सन्नी अग्रवाल, आलोक चंद्राकर, राम गिडलानी,असलम खान ,शिवसिंह ठाकुर, कृष्णा दुबे,खिलेश्वर वर्मा,वीरेंद्र चौहान,सौरभ तिवारी जैसे कई बड़े नेता मौजूद थे।
सुदामा का प्रेम खींच लाया मुझे
तबियत खराब और चुनाव में व्यस्तता के बावजूद भूपेश बघेल जब गांव पहुंचे तो उनका ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया।उनसे इतने दूर आने के सवाल पर बघेल ने कहा कि सुदामा सा मेरा मित्र है,उनका प्रेम मुझे खींच लाया।रास्ते भर अन्य पुराने मित्रों से भी मिलने का अवसर मिला।
नगरीय निकाय के सवाल पर भूपेश का दावा
प्रदेश भर से अच्छी खबरें आ रही_ भूपेश बघेल ने नगरीय निकाय चुनाव के सवाल पर बोले कि प्रदेश भर से अच्छी खबरें आ रही है।भाजपा के डेढ़ साल के कुशासन से त्रस्त जनता कांग्रेस सरकार को याद कर रहे।