Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल की उपस्थिति में ई.व्ही.एम एवं वीवीपैट मशीनों की...

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल की उपस्थिति में ई.व्ही.एम एवं वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग कार्य का दिया गया प्रशिक्षण

23
0

गरियाबंद – गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के उपस्थिति में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कमीशनिंग कार्य के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर अधिकारियों को आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपूत, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, नवीन भगत भी मौजूद थे। इस दौरान प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर ऑफिसर को मतदान प्रक्रिया के लिए कमीशनिंग की आवश्यकता, महत्व एवं ध्यान देने योग्य के साथ ही ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया गया।

प्रशिक्षण में उनके द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट के संचालन, करने के साथ ही प्रत्येक मशीनों को एक दूसरे से केबल कनेक्शनों से कनेक्ट करना, एड्रेस टैग लगाना, पिंक पेपर सील करना, पेपर रोल, मतदान पत्र लगाना, लॉक करना, सील करना, मॉक पोल, विभिन्न प्रपत्रों सहित अन्य गतिविधियों से विस्तार से अवगत कराया गया।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए, पहले से ही पूर्व तैयारी रखें। निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी सावधानीपूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन के लिए ज्यादा से ज्यादा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी होनी चाहिए। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर ऑफिसर्स को ईवीएम और वीवीपैट के तकनीकी पक्षों के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई।

इसकी प्रशासनिक प्रक्रिया, प्रोटोकॉल के बारे में बताया गया। इसके साथ ही मतदान दलों को भी इस संबंध में अद्यतन रखने कहा गया। बैठक में बताया गया कि मॉक पोल आदि की प्रक्रियाओं के बारे में पूरी जानकारी रखें। सेक्टर ऑफिसर्स को पूरी तरह तकनीकी रूप से दक्ष होना चाहिए।

ईवीएम एवं वीवीपैट, बैलेट यूनिट, बैलेट पेपर के तकनीकी को बारीकी से समझाया गया। जिससे मतदान करते समय किसी प्रकार की समस्या न हो। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स बंटी राय, छन्नूलाल तारक और गौतम कुर्रे ने सेक्टर अधिकारियों को पॉवर पाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान समस्त एसडीएम, सीएमओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।