Home देश हताशा और कुंठा से भरा था प्रधानमंत्री का भाषण, हमें गालियां देने...

हताशा और कुंठा से भरा था प्रधानमंत्री का भाषण, हमें गालियां देने के अलावा मुद्दों पर कुछ नहीं कहा: कांग्रेस

10
0

नई दिल्ली – राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में राज्यसभा में गुरुवार को पीएम मोदी के दिए भाषण पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण सिर्फ हताशा और कुंठा से भरा हुआ था और उन्होंने मुख्य विपक्षी दल को ‘गालियां देने’ के अलावा असल मुद्दों पर कोई बात नहीं की। कांग्रेस ने कहा कि पीएम देश के लिए क्या करेंगे, यह नहीं बता पाए।

राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हताशा और कुंठा से भरा हुआ भाषण था। लगता है कि प्रधानमंत्री के पास देश को देने के लिए कोई संदेश भी नहीं बचा है। वह अपनी सरकार के कामकाज से पूरी तरह निराश हैं, इसलिए सिर्फ कांग्रेस को गाली देते रहे। वह देश के लिए क्या करेंगे, यह नहीं बता पाए।’’

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के उस संबोधन में कांग्रेस के अलावा क्या था, सिर्फ कांग्रेस, कांग्रेस, कांग्रेस था। उन्होंने कहा, ‘‘वह सुबह से शाम तक कांग्रेस को गालियां देते हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी या किसी दूसरे प्रधानमंत्री के बारे में चर्चा नहीं की। ऐसा लगता है कि 2014 से पहले कुछ था ही नहीं।’’ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीई) के सांसद पी संतोष कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सिर्फ तीन बार नेहरू का नाम लिया।

बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में अपने लंबे भाषण में केवल कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ उनकी सरकार का मूलमंत्र रहा है जबकि कांग्रेस का मूलमंत्र ‘परिवार प्रथम’ रहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उसने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार किया था, जिसमें ‘झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार परिवारवाद, तुष्टीकरण आदि का घालमेल था’।