गरियाबंद – गरियाबंद जिले अंतर्गत जनपद पंचायत देवभोग के ग्राम पंचायत कुम्ड़ईखुर्द के उपसरपंच व युवा नेता चंदन सोनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लिखित ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायत कुम्हड़ईखुर्द के मूलभूत लंबित समस्याओं को चिन्हांकित कर समाधान कराने का मांग किया गया है।
उपसरपंच चंदन सोनी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि ग्राम पंचायत अंतर्गत करलागुडा मार्ग से भैरीगुड़ा तक कच्चे मार्ग व पहुंच विहीन मार्ग होने के कारण बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस कच्चे मार्ग के जगह पक्के कांक्रीटीकरण सड़क मार्ग बनाए जाने से आने-जाने में ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना नहीं पड़ेगा। आदिवासी पारा दरलीपारा में आज तक बिजली विभाग द्वारा विद्युतीकरण नहीं किया गया है जिससे यहां के रहवासियों को अंधेरे में गुजर बसर करना पड़ रहा है।
मेन रोड से खलियापारा मार्ग तक साईडवाल सहित सीसी सड़क निर्माण के साथ पुल पुलिया की मांग यहां के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। धामनबेड़ा शासकीय प्राथमिक शाला से दहीगुरिया तालाब तक सीसी सड़क निर्माण कार्य व ग्राम कुम्हड़ईखुर्द मेन रोड से मुक्तिधाम मार्ग तक पक्के कांक्रीटीकरण सड़क निर्माण सहित अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग की है।
ग्राम पंचायत कुम्ड़ईखुर्द के उपसरपंच व युवा नेता चंदन सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ग्राम पंचायतवासियों द्वारा पिछले दशकों से मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग शासन प्रशासन से करने की बात कर रहे हैं।
ग्राम की मूलभूत समस्या हमारी स्वयं की समस्या है व समस्याओं का समाधान कराने का पहल किया जाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य के साथ प्रदेश के मुखिया जी को ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायत के मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अवगत कराया गया है व आशा है मुख्यमंत्री जी हमारी मांगों पर संज्ञान लेते हुए समस्याओं का समाधान करने के बात भी उपसरपंच चंदन सोनी ने कही है।