Home छत्तीसगढ़ छ ग प्रदेश की स्वास्थय व्यवस्था वेंटिलेटर पर- राजेश दुबे

छ ग प्रदेश की स्वास्थय व्यवस्था वेंटिलेटर पर- राजेश दुबे

33
0

अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी विधि विभाग के महामन्त्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने कहा कि सूरजपुर जिले के रामचन्द्र ठाकुर को श्वास लेने में तकलीफ़ होने पर परिजनों ने सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया वहाँ से अम्बिकापुर मेडिकल अस्पताल में रेफर होने पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मेडिकल वार्ड में शुक्रवार को मरीज को भर्ती कर दिया जहाँ बेड पर आक्सीजन नोजल खराब था,मरीज को साँस लेने में ज़्यादा परेशानी होने पर परिजन कई बार ड्यूटी नर्सों को बुलाने और आक्सीजन की व्यवस्था करने का निवेदन किए,किंतु न तो ड्यूटी नर्स मरीज को देखने गई और न ही मरीज को आक्सीजन सपोर्ट दी ,अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीज की देर शाम मौत हो गई। श्री दुबे ने मामले की उच्चस्तरीय जाँच एवं दोषियों को दंडित करने की माँग साय सरकार से की है।

श्री दुबे ने आगे कहा कि इसी प्रकार बलरामपुर जिले में ग्राम परसापानी में संचालित आदिवासी राजी पड़हा संस्थान के छात्रावास के बच्चों के बिमार होने पर संस्थान द्वारा शाम को बच्चों को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र राजपुर ले जाया गया,जहाँ ड्यूटी नर्सों ने संस्थान के साथ दुर्व्यवहार करते हुए बच्चों को सुबह ओपीडी के समय लाने की बात कही गई।

राजेश दुबे ने आगे कहा कि प्रदेश में टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के लिये पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध नहीं है,प्रदेश भर में उल्टी ,दस्त,मलेरिया से मौतें हो रही है,साय सरकार सो रही है।