Home छत्तीसगढ़ मोहला-मानपुर-अंबागढ़ ​​​​​​​में नक्सलियों के शहीद सप्ताह को विफल बनाने बैठक, अब तक...

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ ​​​​​​​में नक्सलियों के शहीद सप्ताह को विफल बनाने बैठक, अब तक 671 ने डाले हथियार

25
0

मोहला-मानपुर– अंबागढ़ चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली सप्ताह शुरु होने के एक दिन पहले 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। अब तक महाराष्ट्र फोर्स के समक्ष 671 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ समाज के मुख्य धारा को अपनाया है ।

अं.चौकी में आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक श्री वाय. पी. सिंह (IPS) के नेतृत्व व मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री डी.सी पटेल के दिशानिर्देश के तहत एसडीओपी श्री मयंक तिवारी, एसडीओपी अर्जुन कुर्रे एवं समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रमुख, पटेलों, कोटवारों, सरपंचों की मिटिंग रखकर नक्सलियों के द्वारा मनाए जाने वाले शहीदी सप्ताह ( 28 जुलाई से 03 अगस्त ) को विफल करने एवं नक्सलियों को सहयोग समर्थन नहीं करने के लिए हिदायत दी गई।

जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी पुलिस एवं आईटीबीपी फोर्स के द्वारा नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टिकोण से लगातार नक्सल विरोधी अभियान किया जा रहा है।