महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सड़क हादसे का शिकार हो गईं. अंबिकापुर-रामानुजगंज हाइवे पर ये हादसा हुआ.
बलरामपुर – छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम कुछ दिन पहले सड़क हादसे में घायल हो गए थे. उनकी गाड़ी को बेमेतरा रोड पर पिकअप ने टक्कर मार दी थी. अब प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं. उनके काफिले में चल रही फॉलो गाड़ी अंबिकापुर-रामानुजगंज हाइवे पर एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में मंत्री राजवाड़े बाल-बाल बच गईं. किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कुसमी जाते समय चारगढ़ के पास यह हादसा हुआ. राजपुर थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.
सड़क हादसे में उनके काफिले की कुछ गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद उन्हें राजपुर रेस्ट हाउस लाया गया. वहां उनका चेकअप किया गया. इसके बाद मंत्री वहां से रवाना हो गईं.
घायल हो गए थे मंत्री रामविचार नेताम
शुक्रवार रात प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वे कबीरधाम के भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर बेमेतरा होते हुए रायपुर आ रहे थे. इसी दौरान बेमेतरा-सिमगा हाइवे पर उनकी गाड़ी पिकअप से टकरा गई. हादसे में कृषि मंत्री का काफी चोट आई. उनके साथ गाड़ी में मौजूद दूसरे लोग भी सड़क हादसे में घायल हो गए थे.
हादसे के बाद रायपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. इसी रास्ते फौरन मंत्री नेताम को रायपुर पहुंचाया गया और फौरन अस्पताल में भर्ती किया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई थी. मंत्री रामविचार नेताम को हाथ में चोट आई थी. उनका हालचाल जानने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कैबिनेट के कई मंत्री अस्पताल पहुंचे थे.