Home छत्तीसगढ़ सावन से पहले छत्तीसगढ़ में एक बार फिर झमाझम बारिश के संकेत,...

सावन से पहले छत्तीसगढ़ में एक बार फिर झमाझम बारिश के संकेत, बन रहा यह सिस्टम

50
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम अंगड़ाई लेने वाला है. इस वर्ष अब तक अच्छी वर्षा को तरस रहे प्रदेश के लिए अच्छी खबर है. झमाझम बारिश के साथ बादल आषाढ़ को विदाई दे सकते हैं. यह राहत शनिवार से मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से भारी वर्षा के आसार हैं. वहीं, प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने के संकेत हैं. भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ मध्य पूर्वी और दक्षिण भाग में संभावित है. साथ ही एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने के भी आसार हैं.

राजधानी रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहने के संकेत हैं और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है. इसी बीच शुक्रवार को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अच्छी वर्षा हुई. सर्वाधिक 25 सेमी वर्षा भोपालपटनम में, जबकि अन्य जगहों पर इससे कम वर्षा देखने को मिली. साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़, जबकि न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया ।