Home छत्तीसगढ़ एक सप्ताह के भीतर अघोषित बिजली कटौती नहीं बंद हुई तो होगा...

एक सप्ताह के भीतर अघोषित बिजली कटौती नहीं बंद हुई तो होगा मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव और बिजली बिल का बहिष्कार-राजेश दुबे

26
0

अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी सरगुजा संभाग राजेश दुबे अधिवक्ता ने कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि इस भीषण गर्मी में सरगुजा में लगातार विद्युत विभाग की अघोषित विद्युत कटौती जारी है ,जिस कारण आम जनता हलकान परेशान है,ऐसी स्थिति में यदि विद्युत विभाग एक सप्ताह के भीतर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं करता है,और अघोषित विद्युत कटौती बंद नहीं करता है तो, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव और विद्युत बिल का बहिष्कार आम जनता के साथ किया जाएगा।

राजेश दुबे ने आगे कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के शासन काल में विद्युत बिल का आधा भुगतान आमजनता को करना पड़ता था और बिजली की जीरो कटौती होती थी,जब से भाजपा सरकार आई है अमजनता को बढ़े हुए बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है और रोज अघोषित विद्युत कटौती से परेशान होना पड़ रहा है।