Home देश ‘ध्रुव राठी ने जब से मेरा वीडियो पोस्ट किया, मुझे रेप और...

‘ध्रुव राठी ने जब से मेरा वीडियो पोस्ट किया, मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रहीं…’, स्वाति मालीवाल

7
0

AIN NEWS 1: स्वाति मालीवाल ने एक लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने ध्रुव राठी पर एकतरफा वीडियो बनाने का काफ़ी गम्भीर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, स्वाति मालीवाल ने अभी राठी की तुलना आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता से ही की है। उन्होंने इस दौरान बताया कि उन्हें अब रेप की भी फ़ोन पर धमकियां मिल रही हैं। इसी के साथ स्वाति ने कई सारे स्क्रीनशॉट भी शेयर की है जिनमें उन्हें काफ़ी ज्यादा गंदी-गंदी गालियां और धमकियां भी दी गई हैं।

ध्रुव राठी ने बनाया था एकतरफा वीडियोः मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने अब एक्स पर लिखा, ‘मेरी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेरे ही खिलाफ चरित्र हनन करने का यह पूरा अभियान चलाया। इससे अब मुझे रेप और जान से मारने की भी धमकियां मिल रही हैं। यह पूरा मामला तब और ज्यादा बढ़ गया जब यूट्यूबर ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो बना कर पोस्ट किया। यह बात भी साफ है कि अब पार्टी नेतृत्व मुझे मेरी शिकायत वापस लेने के लिए काफ़ी हद तक डराने-धमकाने की कोशिश भी कर रही है। मैंने इसे लेकर ध्रुव राठी से भी संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उसने मेरी कॉल को ही नजरअंदाज कर दिया।’

मालीवाल ने अब राठी को भी बताया AAP का प्रवक्ता

दरअसल, ध्रुव राठी ने ‘AAP vs Swati Maliwal Controversy Explained in 2 mins’ नाम से अपनी एक इंस्टाग्राम रील बनाई है। इस रील को ही यह खबर लिखे जाने तक लगभग आठ लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। स्वाति मालीवाल ने अपने पोस्ट में साफ़ लिखा, ‘यह शर्मनाक है कि उनके (ध्रुव राठी) जैसे लोग, जो स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं, वह अन्य AAP प्रवक्ताओं जैसा काम कर रहे हैं। मुझे अब धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।’

उन्होने लिखा ध्रुव राठी के खिलाफ एक लंबा पोस्ट

स्वाति मालीवाल ने इस दौरान ध्रुव राठी के एक वीडियो पर अपनी आपत्ति जताते हुए कुल 5 प्वाइंट का जिक्र किया। उन्होंने इसपर लिखा कि ‘वह इन बातों का जिक्र अपने वीडियो में नहीं किए…

1. AAP ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया। जिसमें यह स्वीकारा गया था कि यह घटना (सीएम हाउस में बदसलूकी) हुई थी।

2. एमएलसी रिपोर्ट जो हमले के कारण चोटों का खुलासा करती है।

3. वीडियो का चुनिंदा हिस्सा जारी किया गया और फिर आरोपी (बिभव कुमार) का फोन फॉर्मेट कर दिया अगला गया?

4. आरोपी को मौका-ए-वारदात (सीएम हाउस) से गिरफ लेख किया गया। उसे फिर से उस स्थान में प्रवेश करने की अनुमति दी गई? सबूतों से छेड़छाड़ के लिए?

5. एक महिला जो हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रहती है, यहां तक कि बिना सुरक्षा के अकेले मणिपुर भी गई, उसे भाजपा ने कैसे खरीद लिया?’

इस दौरान मालीवाल ने दिखाया गालियों से भरा मैसेज 

हम यहां आपकों बता दें स्वाति मालीवाल ने पोस्ट में आगे भी लिखा, ‘जिस तरह पूरी पार्टी मशीनरी और उसके समर्थकों ने मुझे बदनाम करने और शर्मिंदा करने का प्रयास किया है, वह महिलाओं के मुद्दों पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताता है। मैं इन रेप और हत्या की धमकियों की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।’ इसी के साथ स्वाति ने गालियों से भरा चार मैसेज भी दिखाया है। यह चारों मैसेज अलग- अलग नाम से भेजे गए हैं। मैसेज की भाषा बेहद अश्लील है। उन्हें गंदी गालियों के साथ रेप और मर्डर की धमकी दी गई है।