Home देश AIIMS के आईसीयू में भर्ती थी दादी, अचानक उठी बीड़ी पीने की...

AIIMS के आईसीयू में भर्ती थी दादी, अचानक उठी बीड़ी पीने की तलब, किया खौफनाक काम

42
0

पटना – सरकार ने गरीब लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई राज्यों में एम्स शुरू किया है. एम्स में राज्य के बेस्ट डॉक्टर मुफ्त में लोगों का इलाज करते हैं. जिन बीमारियों के इलाज में लाखों का खर्च आता है, एम्स में उसका इलाज मुफ्त में किया जाता है. राज्य के सारे अनुभवी डॉक्टर आपको एम्स में मिल जायेंगे. लेकिन लोगों को भी इस सुविधा का इस्तेमाल करना आना चाहिए. उनकी एक लापरवाही कई लोगों की जान ले सकती है.

हाल ही में एक ऐसे ही लापरवाह मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक महिला को एम्स पटना के आईसीयू में एडमिट देखा जा सकता है. महिला बेड पर बैठी हुई थी. जिस आईसीयू में एडमिट करने के बदले लोगों से प्राइवेट अस्पताल मोटी रकम वसूलते हैं, वहां मुफ्त में इलाज करवा रही महिला को बिस्तर पर बैठकर बीड़ी पीते देखा गया. जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो महिला आक्रामक हो गई और आराम से कश फूंकती दिखी.

बेधड़क पी रही थी बीड़ी
वायरल होते वीडियो को पटना एम्स का बताया जा रहा है. इसमें एक बुजुर्ग महिला को बिस्तर पर बैठे-बैठे बीड़ी फूंकते देखा गया. महिला ने लाल रंग की शॉल ओढ़ी हुई थी. आसपास के लोगों ने जब महिला को टोका, तो उसने बीड़ी फेंक देने की बात कही. लेकिन इसके बाद भी जल्दी-जल्दी कश मारने लगी. जब महिला को अहसास हुआ तो उसने बेड के ही किनारे से बीड़ी बुझा दी. उसे बाद में फिर सुलगाने की बात कहते हुए भी नजर आई.