रायपुर – छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी मौका आज 30 अक्टूबर है। राजनीति दलों के घोषित और बागी प्रत्याशी आज शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे इसलिए घमासान का माहौल रहेगा। अब तक 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 474 अभ्यर्थियों ने 740 नामांकन पत्र दाखिल किया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 के द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
दोनों ही चरणों की मतगणना तीन दिसंबर 2023 को
इसी तरह खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में भी 17 नवंबर को मतदान होगा। प्रथम और द्वितीय दोनों ही चरणों की मतगणना तीन दिसंबर 2023 को होगी।