रायपुर – भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के हाल में दिए गए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कड़ी निंदा की है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि कुरूद के वर्तमान विधायक आने वाला विधानसभा चुनाव हार रहे हैं। इसलिए उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं। पिछले लगभग साढ़े चार साल से जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से वह स्तरहीन बयानबाजी कर रहे हैं। पूरा प्रदेश जान चुका है कि अजय चंद्राकर जो कहते हैं वह कभी होता नहीं है।
शरद लोहाना ने कहा कि अजय चंद्राकर ने कहा था कि अगर भूपेश बघेल सरकार किसान का कर्जा माफी करती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन अभी तक कही बात पर अमल नहीं किया। पूरा प्रदेश यहां तक की कुरूद विधानसभा के लोग भी अब अजय चंद्राकर की बात पर विश्वास नहीं करते हैं। वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि अजय चंद्राकर जी आप पीठ तेल लगा कर रखिए, कुरूद की पूरी जनता आपके लिए डंडा लेकर इंतजार कर रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और कुरूद विधायक ने धमतरी भाजपा कार्यालय में परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता के दौरान बयान दिया था। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि फसल खड़ी हो गई, धमतरी में होरा जी आ गए हैं। यहां के कांग्रेसी अब अपने-अपने पीठ में तेल लगाकर रखें। यहाँ के कांग्रेसियों को ठीक करने की जरूरत अब हमको नहीं है, उसके लिए होरा जी ही काफी हैं। यहां के कांग्रेसियों को वही ठीक करेंगे। अजय चंद्राकर के इस बयान पर कांग्रेसियों में नाराजगी है।