रायगढ़ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ में सरकारी कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में करीब 6 हजार 350 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। आज यहां सिकल सेल परामर्श कार्ड भी बांटे गए। आधुनिक विकास की तेज रफ्तार के साथ ही गरीब कल्याण में भी तेज रफ्तार का भारतीय मॉडल आज पूरी दुनिया देख रही है और उसकी सराहना कर रही है।
सनातन पर इंडिया गठबंधन को पीएम मोदी ने घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के खिलाफ जो साजिश हो रही है, मैं उसके खिलाफ आप लोगों को जागरूक करना चाहता हूं। आप लोगों ने नौ साल से जिन लोगों को केंद्र से बाहर कर रखा है। उन्हीं लोगों ने आपके खिलाफ अब मोर्चा खोल रखा है। अभी हाल ही में इन लोगों ने मिलकर इंडिया गठबंधन किया है। उसने कसम खाई है कि वह सनातन को खत्म करके रहेगा। सनातन संस्कृति को तोड़ना चाहते हैं। यहां राम, कृष्ण का जन्म हुआ। रामायण ने हमे क्या क्या संदेश दिया। यहीं हमारी सनातन संस्कृति है। व्यक्ति के कर्मों को प्रधानता देती है। कई महापुरूष और वीर महिलाएं सनातन धर्म में जन्म लिया और सभी को प्रेरित किया। पीएम ने कहा कि सनातन को खत्म करना घमंडिया गठबंधन का लक्ष्य है, सबको इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। ये सनातन को मिटाना चाहते हैं।
कभी नक्सली हमलों के लिए जाना जाता था छत्तीसगढ़
रायगढ़ में पीएम मोदी ने कहा एक समय था जब छत्तीसगढ़ सिर्फ नक्सली हमलों और हिंसा के लिए जाना जाता था। बीजेपी सरकार के प्रयासों के बाद आज छत्तीसगढ़ की पहचान यहां हुए विकास कार्यों की वजह से हो रही है।
कांग्रेस पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी
विजय शंखनाद रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने जी20 का जिक्र किया और इसके साथ ही कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन दिनों पूरे देश में उत्सव का माहौल है।भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा है जहां कोई देश नहीं पहुंच पाया है। यहां जी20 का भी सफल आयोजन हुआ। ये कड़ी मेहनत का नतीजा है। 140 करोड़ भारतीयों का…
पीएम मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले सरकारी कार्यक्रम को संबोधित किया। उसके बाद फिर पीएम रोड शो में शामिल हुए। यहीं खुले में पीएम मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मंच पर पहुंचे जहां पूर्व सीएम रमन सिंह समेत प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।
भारतीय मॉडल आज पूरी दुनिया देख रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। आज यहां सिकल सेल परामर्श कार्ड भी बांटे गए। आधुनिक विकास की तेज रफ्तार के साथ ही गरीब कल्याण में भी तेज रफ्तार का भारतीय मॉडल आज पूरी दुनिया देख रही है और उसकी सराहना कर रही है। सभा के दौरान पीएम ने सनातन पर हमला करने वालों को संदेश दिया और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।
पीएम मोदी ने सभा में किया जी20 सम्मेलन का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले जी20 सम्मेलन के दौरान बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आए थे। ये सभी भारत के विकास और गरीब कल्याण के प्रयासों से प्रभावित होकर गए हैं। आज दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता से सीखने की बात कर रही है।
पीएम मोदी का रोड शो
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद यहां से पीएम का रोड शो शुरू हो गया हैै।
सिकलसेल एनीमिया से आदिवासी भाई-बहन पीड़ित
पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां जो सिकलसेल एनीमिया के कार्ड बांटे गए हैं। वो भी विशेष रूप से जनजातीय के लिए सेवा का काम है। सिकलसेल एनीमिया से सबसे ज्यादा हमारे आदिवासी भाई बहन ही पीड़ित होते हैं। हम सभी मिलकर साथ इस बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं। हमें सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ना है। छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में भारत सरकार ने जो कदम उठाए हैं। वह सभी कदम छत्तीसगढ़ को नई ऊचाइयों पर लेकर जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे देश का पावर हाउस है
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे लिए देश के विकास के पावर हाउस की तरह है। देश को भी आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे। इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है। पीएम ने आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़ में केंद्र के द्वारा हर क्षेत्र में बड़ी योजनाएं पूरी की जा रही है, नई-नई परियोजनाओं की नीव रखी जा रही है।
कई परियोजनाओं का उद्घाटन और रखी क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला
पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर कई रेल क्षेत्र की परियोजनाओं का उद्घाटन कर दिया है। छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला भी रख दी है। पीएम मोदी ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत मंच पर मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि आज घत्तीसगढ़ तेजी से बढ़ रहा है। यहां आज कई परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है।
सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड पीएम ने बांटे
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में करीब 6 हजार 350 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन थोड़ी देर में करेंगे। पीएम मंच पर पहुंच चुके हैं। जहां पर बीजेपी नेताओं समेत डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने मंच पर कुछ लाभार्थियों को कार्ड भी बांटे। सिकल सेल एनीमिया बीमारी से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड लाभार्थियों को दे रहे हैं। सबसे पहले पुलेश्वरी पटेल को पीएम ने कार्ड प्रदान किया। इसके बाद हर्ष प्रधान को कार्ड प्रदान किया गया।
ओपी जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, सड़क पर लगा लंबा जाम
पीएम नरेंद्र मोदी सभा में शामिल होने के लिए रायगढ़ के ओपी जिंदल एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। जहां से वह सभा स्थल कोड़ातराई के लिए रवाना हो गए हैं। इपीएम मोदी वायुसेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे। इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों के रायगढ़ पहुंचने का सिलसिला जारी है। कोड़ातराई मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम भी लगा है। इसमें कुछ वीआईपी नेता फंसे हुए हैं।
रायगढ़ में हो रही तेज बारिश
पीएम मोदी की आज सभा होने वाली है। लेकिन इसी बीच रायगढ़ में तेज बारिश हो रही है। आंधी-तूफान से अफरा-तफरी मची हुई है। बारिश से बचने के लिए लोग प्रचार में लगे होर्डिंग्स और बैनर उखाड़कर अपने सिर पर रख कर चल रहे हैं।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी अपने छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर ट्वीट कर लिखा कि ‘मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।’
भाजपा कार्यकर्ताओं में पीएम भरेंगे जोश
70 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में ये दूसरा दौरा है। ऐसे में उनका ये प्रवास छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है। 12 सितंबर को शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा से भाजपाइयों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं आज पीएम मोदी दूसरी बार भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।अमर उजाला से