Home छत्तीसगढ़ एमपी-छत्तीसगढ़, राजस्थान के लिए कांग्रेस का प्लान तैयार, राहुल-प्रियंका और खरगे यहां...

एमपी-छत्तीसगढ़, राजस्थान के लिए कांग्रेस का प्लान तैयार, राहुल-प्रियंका और खरगे यहां संभालेंगे कमान

25
0

रायपुर – कांग्रेस अब अपना पूरा फोकस चुनावी राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में करने जा रही है। पार्टी ने इन राज्यों में चुनावी कैंपेन का पूरा खाका तैयार कर लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तेलगांना समेत तीनों राज्यों का दौरा करेंगे। जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश और सांसद राहुल गांधी राजस्थान-छत्तीसगढ़ के कैंपेन का जिम्मा संभालेंगे।  

प्रियंका गांधी एमपी में चुनावी प्रचार का अभियान संभालेंगी। वह प्रदेश में करीब 40 जनसभाएं और रैलियां करेंगी। एक दिन में उनकी 2 से 3 रैलियां होंगी। चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस महासचिव हर दूसरे दिन प्रदेश में चुनावी दौरे करती नजर आएंगी। प्रियंका के साथ कई बार राहुल गांधी भी आएंगे। लेकिन मध्यप्रदेश में कैंपेन की रणनीति को अंतिम रूप प्रियंका ही देंगी। इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ में भी सभाएं करेंगी।

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पांचों राज्यों में प्रचार करेंगे। सबसे ज्यादा फोकस वे तेलंगाना में करेंगे। राहुल राजस्थान और तेलंगाना के अभियान का नेतृत्व करेंगे। प्रियंका भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से ब्रेक लेकर कुछ सभाएं राजस्थान व तेलंगाना में करेंगी। राज्यों में चुनाव की घोषणा के साथ ही तीनों नेताओं के दौरे तेजी से शुरू होंगे। इन नेताओं के दौरों को ऐसे प्लान किया जा रहा है कि वे चुनावी राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाएं। पार्टी के रणनीतिकारों ने ऐसी योजना तैयार की है कि हर नेता कमोबेश हर दूसरे या तीसरे दिन राज्यों में प्रचार करेंगे। राहुल छत्तीसगढ़ में कभी एक साथ तीन रैलियां करेंगे, तो प्रियंका एपमी में एक ही दिन में दो रैली करेंगी।

एमपी-छत्तीसगढ़ में सक्रिय हैं प्रियंका

सूत्रों का कहना है कि किसी भी राज्य में चुनाव हो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों बराबर दिलचस्पी लेते हैं। प्रियंका हिमाचल और कर्नाटक में भी ज्यादा सक्रिय रही थीं। वे मध्यप्रदेश में दो और छत्तीसगढ़ में एक रैली कर चुकी हैं। जबकि राहुल राजस्थान-छत्तीसगढ़ में एक-एक रैली कर चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद को तेलंगाना में व्यस्त रख रहे हैं। खरगे इससे पहले मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक एक चुनावी सभाएं कर चुके हैं।