Home छत्तीसगढ़ भीतररास गांव में मिला दुर्लभ प्रजाति का पेंगोलिन – ग्रामीणों में मचा हड़कंप,...

भीतररास गांव में मिला दुर्लभ प्रजाति का पेंगोलिन – ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू 

27
0

धमतरी – जिले के भीतररास गांव में एक दुर्लभ प्रजाति का पेंगोलिन मिला है। सुचना मिलने पर बिरगुडी वन परिक्षेत्र के रेंजर मौके पर पहुंचे। वहीं, वन अमला ने रेस्क्यू कर काफी मशक्कत के बाद पेंगोलिन को पकडा। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड दिया गया।

बताया जा रहा है कि नगरी क्षेत्र के ग्राम भीतररास के एक घर में पेंगोलिन मिलने से पूरे गांव में हडकंप मच गया था। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। वहीं, वन विभाग के कर्मचारियों ने पेंगोलिन को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

वन विभाग का कहना है कि पेंगोलिन काफी शर्मिला जानवर होता है। बताया कि इस जानवर से इंसान को कोई खतरा नहीं रहता। वन अमला का कहना है कि पेंगोलिन की संरक्षण के लिए वन विभाग सभी तरह के प्रयास कर रहा है।