Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बोले – विपक्ष से पीएम पद के लिए राहुल सबसे...

CM भूपेश बोले – विपक्ष से पीएम पद के लिए राहुल सबसे योग्य उम्मीदवार

31
0

सीएम भूपेश ने कहा, 26 दल के लोग क्या तय करेंगे और क्या नहीं करेंगे, मुझे नहीं पता। लेकिन एक कांग्रेस के कार्यकर्ता होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कांग्रेस का ही पीएम उम्मीदवार होना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं समझता हूं इसके लिए राहुल गांधी ही सबसे योग्य व्यक्ति हैं।

रायपुर – INDIA गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी दल मिलकर क्या तय करेंगे मुझे नहीं पता। लेकिन उन्हें विश्वास है कि इसके लिए राहुल गांधी ही सबसे योग्य व्यक्ति हैं।

पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को खुली छूट दी गई। इस कारण से सैंकड़ों लोगों की जान गई। हमारी सरकार आई तो हम लोगों ने कहा, आज तक जितनी भी समस्याओं का समाधान हुआ है, वह गोला बारूद से तो हुआ नहीं है, बातचीत से हुआ। विश्वास जीतने के लिए हमने जहां 1700 किसानों की 4200 एकड़ जमीन वापस की। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एएनआई के पॉडकास्ट में अपनी बात रख रहे थे। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एएनआई के पॉडकास्ट में अपनी बात रख रहे थे। यहां देखें उनका पूरा इंटरव्यू।

इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर किए गए सवाल पर सीएम भूपेश ने कहा, 26 दल के लोग क्या तय करेंगे और क्या नहीं करेंगे, मुझे नहीं पता। लेकिन एक कांग्रेस के कार्यकर्ता होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कांग्रेस का ही पीएम उम्मीदवार होना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं समझता हूं इसके लिए राहुल गांधी ही सबसे योग्य व्यक्ति हैं। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर किए गए सवाल पर सीएम भूपेश ने कहा कि पूरे देश में हो रहा है तो केंद्र को नियम बना देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कई नेताओं ने जब बार-बार छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़ने के आरोप लगाए तो आंकड़े निकलवाए कि किस कार्यकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने। साथ ही मैंने चुनौती दी कि सबसे ज्यादा चर्च भाजपा के शासन काल में बने। ये इस चुनौती को स्वीकार्य नहीं कर रहे और धर्मांतरण इन्हीं (भाजपा) के कार्यकाल में सबसे ज्यादा हुआ।