Home छत्तीसगढ़ इनकी सूरत पर मत जाइए, बड़ी शातिर हैं ये दो सगी बहनें,...

इनकी सूरत पर मत जाइए, बड़ी शातिर हैं ये दो सगी बहनें, इस तरह से देती हैं ठगी को अंजाम

29
0

राजधानी रायपुर में ठगी का एक नया मामला सामने आया है। राजधानी में दो सगी बहनें लोगों को सस्ते कीमत पर मकान बनाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया है। पूरा मामला राजेंद्र नगर थाने क्षेत्र का है।

रायपुर – राजधानी रायपुर में ठगी का एक नया मामला सामने आया है। राजधानी में दो सगी बहनें लोगों को सस्ते कीमत पर मकान बनाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया है। पूरा मामला राजेंद्र नगर थाने क्षेत्र का है। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। दोनों बहनों को हिरासत में लिया है। मामले में दोनों से पूछताछ जारी है। दोनों बहनें मिलकर 50 से 60 लोगों के साथ ठगी की हैं। दोनों बिहार की रहने वाली हैं, जो पांच सालों से रायपुर में रहकर इस तरह की गतिविधि को अंजाम दे रही है।

राजेंद्र नगर थाने की इंस्पेक्टर अचर्ना धुरंधर ने बताया कि रायपुर निवासी मोहम्मद फारुख खान और अन्य लोगों ने प्रीति और प्रिया चौधरी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। फारुख ने बताया कि ठगी की आरोपियों से उसकी पत्नी की फेसबुक से पहचान हुई। दोनों ने उसे कम कीमत पर घर बनाकर देने की बात कही। इस दौरान मोबाइल नंबर भी ले लिया। दोनों घर तक पहुंच गईं। दोनों ने कई प्रलोभन देकर मकान बनाने का ठेका लिया। साढ़े पांच लाख रुपए में मकान बनाकर देने का झांसा दिया। 

‘फर्जी हस्ताक्षर कर चेक दिया’
पीड़ित ने बताया कि घर बनाने और इससे रिलेटेड जानकारी के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाए थे, जिसमें नींव खोदने तक की जानकारी मिलती रही। इसके बाद मौके पर घर देखने गए। इस दौरान फर्जीवाड़े होने की जानकारी मिली। फर्जीवाड़े पता चलने पर पैसे मांगा। इस पर गिरोह ने फर्जी हस्ताक्षर कर चेक दिया, जो कि बैंक में डिसआर्डर हो गया। इस दौरान खान ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो उन्होंने ने एक और नया चेक दिया। इसके बाद दिए गए चेक का पेमेंट रुकवा दिया। 

‘ऑफिस स्टाप हुई ठगी के शिकार’
इतना ही नहीं उसके ही ऑफिस में काम करने वाली स्टाप अलीशा साहू ने भी प्रिया और प्रीति चौधरी के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि फेसबुक में दोस्ती पहचान हुई। इसके बाद उन्होंने ने उनके ऑफिस में काम पर रखा। वहीं दोनों बहनें मिलकर इमोशनल ब्लैकमेल करने लगी। इसके बाद अलीशा की मां के सोने के जेवर बंधक बनाकर बैंक से लोन ले लिया, जिसका ईएमआई भर रही है।