रायपुर – राजस्व पटवारी संघ अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इससे राजस्व से संबंधित कई प्रभावित हो रहे हैं। वहीं सरकार की ओर हड़ताली पटवारियों को मनाने की कवायद जारी है। सोमवार को राजस्व सचिव के साथ पटवारियों हुई। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में 8 मांगों को लेकर चर्चा हुई है।
बैठक के बाद पटवारी संघ ने बताया कि राजस्व सचिव के साथ बैठक में सभी 8 मांगों पर सकारात्मक चर्चा हुई। कुछ मांगों पर सहमति हुई तो वहीं कुछ पर असहमति जताई गई। उन्होंने आगे कहा कल पटवारी संघ की कार्यकारिणी बैठक होगी। जिसमें सभी पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी। उसके बाद ही आंदोलन का रुख तय होगा।
पटवारियों की मांगें
- वेतन विसंगति को दूर कर वेतन में बढ़ोत्तरी की जाए।
- वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन किया जाए. राजस्व निरीक्षक के कुल पदों मे 50% पर पटवारियों के वरिष्ठता के आधार पर और 50% पदों पर विभागीय परीक्षा के आधार पर प्रमोशन किया जाए. साथ ही 5 वर्ष पूर्ण कर चुके पटवारियों को राजस्व निरीक्षक का प्रशिक्षण दिलाया जाए।
- संसाधन और भत्ते की मांग।
- स्टेशनरी भत्ते की मांग।
- अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता की मांग।
- पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने की मांग।
- मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त की जाए।
- बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज ना किया जाए।