बॉलीवुड फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर जिस प्रकार से बम धमाके की घटना को दर्शाया गया है, लगभग उसी प्रकार से बदमाशों ने गया में वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी में रिकॉर्ड घटना में दिखा कि, आधी रात को भाजपा नेता के घर पहुंचे बदमाशों ने बम से हमला किया।
गया (बिहार) – फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का ‘हज़रात-हज़रात-हज़रात’ वाला सीन तो आपको याद ही होगा। रील लाइफ में बनी फिल्म के इस किस्से को असल में बदल दिया है बिहार के गया शहर के बदमाशों ने। दरअसल, यहां पर मंगलवार आधी रात को भाजपा नेता संतोष गुप्ता के घर पर बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। विस्फोट की ध्वनि इतनी तेज थी कि पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। इस घटना में भाजपा नेता के घर को काफी क्षति पहुंची है। ये घटना डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी गांव के समीप हुई है। जहां पर बदमाश भाजपा नेता और उनके स्वजन को निशाना बनाने के इरादे से आए थे। उन्होंने रात में दो बजकर 47 मिनट पर इस घटना को अंजाम दिया और बम फेंककर इलाके में सनसनी मचा दी।
हकीकत में बदल दी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’
बॉलीवुड फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर जिस प्रकार से बम धमाके की घटना को दर्शाया गया है, लगभग उसी प्रकार से बदमाशों ने गया में वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी में रिकॉर्ड घटना में दिखा कि, आधी रात को भाजपा नेता के घर पहुंचे बदमाशों ने बम से हमला किया। सबसे पहले तो बाइक पर दो बदमाश करमौनी बाजार की ओर आते हुए दिखे। फिर उन्होंने गया-डोभी रोड के पास बाइक को खड़ा किया और थैले में रखे हुए बम से हमला कर दिया, हालांकि जाते समय उन्होंने दो जिंदा बम भी वहीं पर छोड़ दिए।
चार धमाकों से थर्रा उठा इलाका
भाजपा नेता संतोष गुप्ता के घर पर हुआ हमला इतना चौंका देने वाला था कि उनके घरों पर निशान बन गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके घर पर कुल चार बम फेंके गए जिससे पूरा इलाका दहल उठा। बताया जाता है कि, जब बदमाशों ने भाजपा नेता के घर पर हमला किया तो उस वक्त संतोष गुप्ता को परिवार अंदर ही मौजूद था और सभी लोग डर गए। इतना ही नहीं विस्फोट की तेज आवाज से खिड़कियों के शीशे तक टूट गए। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया दोनों जिंदा बमों को डिफ्यूज कर दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।