बालोद – छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में फिर एक बार दंतैल हाथी ने दस्तक दी है। बालोद वन परिक्षेत्र के बरही पारा के जंगलों में एक दंतैल हाथी देखा गया है। बरही के सहायक परिक्षेत्र में महुआ बीनने गई महिलाओं ने दंतैल हाथी को देखा। जिसे देख महुआ बीनने का कार्य छोड़ महिलाएं अपने घरों को लौट आई और इसकी सूचना गांव को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। दंतैल हाथी के दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वहीं वन विभाग फिर अलर्ट हो गया हैं। साथ ही क्षेत्र के बरही पारा, अंगद फार्म, कांडे, नारागांव, मंगचुवा, नंगझर, नर्रा, भोलापठार, किनारगोंदी, पेटेचुवा, नहरडेरा, रानीमाई मंदिर सहित दर्जनों गांव अलर्ट मोड पर है। वन विभाग ने अलर्ट गावों में मुनादी करने निर्देश जारी किए है। जिससे ग्रामीण अलर्ट रहे। इस गांवों में ग्रामीणों को समझाइश भी दी जा रही है।
डीएफओ ने किया दौरा
वनमण्डलाधिकारी आयुष जैन ने बुधवार को बरही पारा, कांडे, नारागांव, सहित अन्य गावों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उन्हें देर शाम घर से बाहर न निकलने, सतर्क रहने, घर में महुआ न रखने और जंगलों की ओर रुख न करने, अलर्ट रहने की चेतावनी दी। आयुष जैन ने आगे बताया कि वन विभाग की टीम को रात में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। सतत मॉनिटरिंग व निगरानी टीम केद्वारा की जाएगी। वहींं अभी किसी भी प्रकार के नुकसान होने की खबर सामने नही आई हैं।