गीदम ब्लॉक के ग्राम पंचायत हाउरनार में एक ग्रामीण महिला का शव संदिग्ध हालात में मिलने और परिजनों द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाने के बाद भाजपा जिला पदाधिकारियों की टीम ने महिला के परिजन और ग्रामीणों से मुलाकात की। भाजपाइयों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पवन शर्मा गीदम – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लाक के हाउरनार गांव में महिला की संदिग्ध हालत मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। स्वजनों ने आरोप लगाया है कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
घर से 500 मीटर दूरी पर मिली महिला की लाश
दरअसल, यह मामला गीदम ब्लाक के हाउरनार गांव का है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 5 बजे महिला घर के पास करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित एक कुएं से पानी लाने गई थी, लेकिन जब तीन घंटे तक वापस घर नहीं लौटी तब स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। स्वजन जब कुएं के पास पहुंचे तो वहां संदिग्ध हालात में महिला का शव पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
दुष्कर्म के बाद जताई हत्या की आशंका
महिला का शव देख परिवारजन घबरा गए और आनन-फानन में तुरंत उसे रविवार रात गीदम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना मिली। स्वजनों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका जताई है।
इधर, इस मामले में महिला के शव को घरवाले ही अस्पताल ले आए, जहां उसका पीएम कराया गया। पुलिस कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी सहित मृतका के स्वजनों ने जांच की मांग कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
एडिशनल एसपी आर के बर्मन ने कहा, महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।