रायपुर – मौसम के मिजाज बार बार बदल रहा है ,जिसका सबसे ज्यादा असर फसलों पर बढ़ रहा है, कुछ दिनों पहले ही बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई। जिससे किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया था, अब फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।आसमान में बादल छाए हैं तो वही मौसम विभाग में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है इस दौरान तेज हवाएं चल रही है। जिसके कारण तापमान भी लुढ़क गया है।मौसम ने अचानक बदला अपना रूप है । भयंकर आंधी तूफान के साथ हो रही है बारिश की वजह से जगह जगह पेड़ टूटकर गिरे जिसके बाद राजिम फिंगेश्वर मुख्यमार्ग जाम हो गया और विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है । इस वजह से कोई भी बड़ी अनहोनी होने की सभ्वाना है ।
नगर में आये तेज़ आंधी-तूफ़ान से शहर भर में पेड़ सड़कों पर गिर गए है। आपको बता दें कि रायपुर के रिंग रोड़ के डीडी नगर इलाके में एक बड़ा सा पेड़ आंधी-तूफान के चलते सड़क पर खड़ी एक कार पर जा गिरा। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।शाम होते ही मौसम ने करवट ले ली. तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई. दिनभर कड़ी धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए, तो वहीं शाम को तेज आंधी चलने लगी. जिसके कारण शहर के कई जगहों में पेड़ गिरे. वहीं कई जगहों में बिजली के तार टूट गए।