Home छत्तीसगढ़ ‘CM के बेटे के पास पहुंचा उगाही का पैसा’: AAP ने भूपेश...

‘CM के बेटे के पास पहुंचा उगाही का पैसा’: AAP ने भूपेश बघेल पर लगाया आरोप, कहा- शराब घोटाले में भूमिका संदिग्ध

30
0

आप अध्यक्ष हुपेंडी ने कहा कि, सीएम भूपेश चुप क्यों हैं। वह अपनी चुप्पी तोड़ें, मुख्यमंत्री मीडिया में जवाब दें। कहा कि, चुप्पी का मतलब है कि दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में उनकी भूमिका संदिग्ध है। 

रायपुर – छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चल रही कार्रवाई और कथित शराब घोटाले को लेकर अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर निशाना साधा है। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि, ईडी ने छत्तीसगढ़ में शीर्ष स्तर पर चलने वाले उगाही रैकेट का भंडाफोड़ किया है। चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू तक उगाही का पैसा पहुंचाया गया। आरोप लगाया कि, मुख्यमंत्री ने अपने  बेटे को फायदा पहुंचाया और अरबों रुपये बिट्टू तक पहुंचाए गए। 

रायपुर में आप अध्यक्ष हुपेंडी ने कहा कि, सीएम भूपेश चुप क्यों हैं। वह अपनी चुप्पी तोड़ें, मुख्यमंत्री मीडिया में जवाब दें। कहा कि, चुप्पी का मतलब है कि दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में उनकी भूमिका संदिग्ध है। कांग्रेस से अब तक किसी नेता का बयान सामने नहीं आया। ईडी की चार्जशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चार्जशीट में सीएम की अधिकारी रहीं सौम्या चौरसिया का नाम भी शामिल है। इसे लेकर आप ने ED की चार्जशीट भी दिखाया। 

‘कांग्रेस के किसी नेता का बयान नहीं आया’
कोमल हुपेंडी ने कहा कि शराब घोटाले को लेकर ईडी ने छत्तीसगढ़ में शीर्ष स्तर पर चलने वाले उगाही रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ईडी की चार्जशीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू तक पैसे पहुंचाए जाने का जिक्र है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के अब तक किसी नेता का बयान नहीं सामने आया है। अगर यह अफवाह है या फिर उन्हें बदनाम करने की साजिश है, तो  सीएम भूपेश बघेल चुप क्यों हैं, यदि यह गलत है तो मुख्यमंत्री को मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखें। 

‘चार्जशीट में मुख्यमंत्री की अधिकारी रहीं सौम्या चौरसिया का नाम भी शमिल’
उन्होंने कहा कि ईडी ने जो चार्जशीट पेश किया है, उसमें मुख्यमंत्री की अधिकारी रहीं सौम्या चौरसिया का नाम है, सीएम के बेटे चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू का नाम है। एक व्हाट्सएप चैट का भी जिक्र है, जिसमें सौम्या चौरसिया ने निजी सचिव जय को निर्देश देती हैं कि चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू को धन दे दें। ऐसी भी खबर है कि ईडी ने चैतन्य बघेल को समन भी भेजा है। तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं, यदि यह सब झूठ है तो फिर अबत क कांग्रेस के किसी नेता या फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान क्यों नहीं आया है। 

जवाब दें सीएम भूपेश
हुपेंडी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस विपक्ष में रहने के दौरान रमन सिंह के बेटे को लेकर सवाल खड़े कर रही थी, उसी प्रकार अब जब सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू पर भ्रष्टाचार के खेल में शामिल होने का आरोप लग रहा है, तो कांग्रेस के बड़े नेताओं या फिर मुख्यमंत्री को बोलना चाहिए। मुख्यमंत्री की ओर से मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं आता है तो स्पष्ट हो जाता है कि सीएम भूपेश बघेल ने जनता को धोखे में रखकर अपने बेटे समेत अन्य करीबियों को लाभ पहुंचाया है। इस शराब घोटाले की वजह से छत्तीसगढ़ आज पूरे देश में बदनाम हो रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता इस बात से शर्मसार है। यह छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करने वाला घोटाला है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल साहू एवं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय मौजूद रहे।