आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में रविवार दोपहर ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में छह महिलाओं की मौत हो गई. महिलाएं ऑटो में सवार थीं. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तल्लारेवु बाईपास रोड के पास निजी बस ने वाहन को टक्कर मार दी.
राजामहेंद्रवरम।आंध्र प्रदेश – आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में रविवार दोपहर ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में छह महिलाओं की मौत हो गई. महिलाएं ऑटो में सवार थीं. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तल्लारेवु बाईपास रोड के पास निजी बस ने वाहन को टक्कर मार दी. सभी घायलों को पास के काकीनाडा सरकारी अस्पताल में पहुंचा कर इलाज कराया जा रहा है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के शिकार सभी लोगों की पहचान कर ली गई है.
पुलिस के अनुसार, सभी मृतकों की पहचान पास के झींगा के खेत में काम करने वाली मजदूरों के रूप में की गई है. हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें काकीनाडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. सभी पीड़ित यानम के नीलापल्ली के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान सेसेटी वेंकटलक्ष्मी (41), कर्री पद्मावती (42) के रूप में की गई है, दोनों मेट्टाकुरु गांव, यनम, निम्मकयाला लक्ष्मी (54) कुसुम्पेटा, यनम, चिंतापल्ली ज्योति (38) वेंकटनगर, यनम, कल्ली पद्मा (38) के रूप में हुई हैं. नया बस स्टैंड क्षेत्र, यानम और बोक्का अनंत लक्ष्मी (47), प्रॉनस्टिप्पा, यानम से.
वहीं घायलों के नाम कुसुमापेटा यनम की नोटला सत्यवेनी (28), प्रवांस्तिप्पा की मल्लादी गंगा भवानी (25), कुसुमपेटा की यनम, ओलेटी लक्ष्मी (35), प्रवांस्तिप्पा की रचा वेंकटेश्वरम्मा (45), प्रवांस्तिप्पा की राचा वेंकटेश्वरम्मा, यानम और बुडापनेती सत्यवती (38) प्रॉनस्टिप्पा यानम से बताई गई हैं.