यूपी के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने एक टीम पहुंची थी. सर्वे टीम पर अचानक लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
संभल – उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया. दरअसल ये सर्वे अदालत के आदेश के बाद भी हो रहा था, लेकिन गुस्साए लोगों ने इसका विरोध किया और पथराव भी किया. मामला बिगड़ते देख इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. भीड़ को रेकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
सर्वे टीम पर बरसाए पत्थर
सुबह साढ़े सात बजे सर्वे की एक टीम जामा मस्जिद के अंदर दाखिल हुई. कुछ समय तक हालात सामान्य थे लेकिन अचानक भीड़ आ गई है और पुलिस के बीच बहस हो गई. कापी देर धक्का-मुक्की हुई, इसके बाद गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने मोर्चा संभाला और आक्रोशित भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
डीएम और एसपी ने संभाला मोर्चा
डीएम और एसपी आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी है. पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने. जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में इकट्ठा हुई भीड़ को हटाने के लिए जमा मस्जिद के सदर ने मस्जिद के अंदर से ऐलान किया लेकिन फिर भी भीड़ नहीं हटी नहीं और कुछ देर में पत्थरबाजी शुरू हो गई.