Home छत्तीसगढ़ मोदी मैजिक खत्म, कांग्रेस की वापसी का अभियान शुरू…नंदकुमार साय का बीजेपी...

मोदी मैजिक खत्म, कांग्रेस की वापसी का अभियान शुरू…नंदकुमार साय का बीजेपी पर हमला

54
0

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। मामले में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावार हैं। जमकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी पर जोरदार तंज कसा है।

रायपुर – कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। मामले में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावार हैं। जमकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी का जादू खत्म हो चुका है। जनता जाग चुकी है। हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से ये साबित हो गया है कि अब बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली है। 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर नंदकुमार साय ने अमर उजाला डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस का ये अभूतपूर्व प्रदर्शन है। ऐतिहासिक जीत है। वर्ष 2024 के लिए जीत की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राम और बजरंग बली के सहारे अब बीजेपी की नैया पार नहीं होने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग बली की जयकारे खूब लगाए थे पर जनता होशियार है। वह अब इसके बहकावे में नहीं आने वाली है। 

‘जनता विकास चाहती है’
उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को जनादेश देकर बता दिया है कि लोग धर्म, जाति, संप्रदाय और हिंसा आदि के चक्कर में नहीं पड़ने वाले हैं। जनता विकास चाहती है और वह विकास के लिए ही वोट देती है। पीएम मोदी का मैजिक अब खत्म हो चुका है। साय ने दावा करते हुए कहा कि कर्नाटक की तरह ही छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। कर्नाटक के चुनाव परिणाम ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पीएम मोदी ने काफी मेहनत की थी पर कांग्रेस की सरलता, सहजता काम आई। कांग्रेस मजबूत हो रही है।