Home देश यौन उत्पीड़न मामले में घिरे बृजभूषण सिंह का गंभीर आरोप, कहा- मुझे...

यौन उत्पीड़न मामले में घिरे बृजभूषण सिंह का गंभीर आरोप, कहा- मुझे खत्म करना चाहती है बाबा रामदेव, हुड्डा व पुनिया की तिकड़ी

50
0

यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव, कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा अंतरराष्ट्रीय रेसलर बजरंग पुनिया पर साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।

गोंडा – यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव, कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा अंतरराष्ट्रीय रेसलर बजरंग पुनिया पर साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। बृजभूषण ने कहा है कि यह तिकड़ी उन्हें खत्म कर देना चाहती है। इसके पीछे बाकायदा 100-200 करोड़ का पैकेज तय किया गया है।

पूरा खेल कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर
सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा उनके सामने कुश्ती संघ के चुनाव में प्रतिद्वंदी रहे हैं। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। इस बार भी यह पूरा खेल कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर है। एक सोची समझी साजिश के तहत यह पूरा ताना बाना दीपेंद्र हुड्डा, बाबा रामदेव और बजरंग पुनिया ने बुना है क्योंकि बाबा रामदेव पिछले विवाद के बाद से ही उनसे बदला लेने की तैयारी कर रहे थे।

एफआईआर के बाद बढ़ी बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें
अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवानों की तरफ से यौन उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद राजनीति के बाहुबली कहे जाने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर रेसलर विनेश फोगाट बजरंग पुनिया साक्षी मलिक व अन्य पहलवान जंतर मंतर पर पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे हैं। हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन धरने पर बैठे पहलवान सांसद की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। जबकि सांसद इस मामले में खुद को निर्दोष बताकर इसे साजिश बता रहे हैं।

पतंजलि के नकली उत्पादों के विरोध का खामियाजा भुगतना पड़ रहा
मंगलवार को डब्लूएफआई अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पतंजलि के नकली उत्पादों के विरोध का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अगर उन्होंने महर्षि पतंजलि के नाम पर नकली उत्पाद बेचने और अरबों का कारोबार करने का मामला नहीं उठाया होता तो यह स्थिति नहीं होती। सांसद ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव से उनका कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है।