Home छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल की सरकार में प्रदेश के किसानो की आय में हो...

भूपेश बघेल की सरकार में प्रदेश के किसानो की आय में हो रही है बढ़ोत्तरी – जनक ध्रुव

68
0

पंडरीपानी बाघबाहरा में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का गाजेबाजे के साथ जोरदार स्वागत

गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड छुरा पंडरीपानी के आश्रित ग्राम बाघबाहरा में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव आज गुरूवार को पहुंचे तो ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ फुलमाला से जोरदार स्वागत किया इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हे अनेक समस्याओं से अवगत कराया आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव ने सभी समस्याओं का प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मूलाकात कर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार प्रदेश के किसानो की आय बढ़ाने लगातार कार्य कर रही है किसानो की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है हमारी सरकार ने किसानो का कर्जा माफ किया है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 2500 रूपये प्रति क्विंटल की मान से धान खरीदी किया जा रहा है इस बार प्रदेश में प्रति एकड़ 20 क्ंिवटल के हिसाब से धान खरीदी का निर्णय लिया गया है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चिराग अली, ग्राम पंडरीपानी के सरपंच बिजेंद्र सोरी,जनपद सदस्य स्तबती,दयालुराम कुंजाम, लघु वनोपज जिला प्रतिनिधि जगरनाथ मरकाम,ग्राम पटेल गोविंद सोरी,वनाधिकार समिति अध्यक्ष चैतन मरकाम ,आंनद जैसवाल ,गैंद राम मरकाम,मंगलसिंह, लच्छि निषाद ,लालसिंह मरकाम,रैसिंह मरकाम,भोबलेराम ,लालसाय जगत, निरंजन नेताम, कुँवरसिंह ओटी, केसबोराम ओटी,गोपालराम ,चैतराम,कार्तिकराम मरकाम,दुर्जन, नेहाल नेताम, चित्रांश ध्रुव व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।