दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 8.10 बजे उन्हें स्कूल के अधिकारियों से बम की धमकी के बारे में फोन कर जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शुरूआती जांच में यह किसी की शरारत लग रही है। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं, अब तक सभी के बीच पैनिक की स्थिति नहीं है .
नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली के पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को बुधवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है।
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देन ने कहा कि डीपीएस मथुरा रोड स्कूल परिसर में अभी भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला है। स्थिति सामान्य है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्वाट टीम स्कूल की इमारतों की तलाशी ले रही है।
स्कूल के अधिकारियों ने सुबह करीब 8:10 बजे पुलिस को धमकी के बारे में सूचित किया और तुरंत इमारत को खाली करा लिया। इस बीच, इसे एक फर्जी कॉल होने की उम्मीद करते हुए, दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी छात्र सुरक्षित हैं।
इससे पहले, 12 अप्रैल को साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। स्कूल प्रशासन द्वारा परिजनों के व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज जारी कर यह बताया गया कि वह तुरंत स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों को घर ले जाएं। यह मैसेज मिलते ही स्कूल के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई। परिजन बच्चों को लेकर निकलने लगे। वही इस दौरान छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। हालांकि, कई घंटे की गहन जांच के बाद पुलिस ने इसे ‘अफवाह’ करार दिया।