सतपुली – अपनी रिश्तेदारी में जा रहे एक वृद्ध पर अचानक रास्ते में भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में वृद्ध बुरी तरह से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहाड़ों में गुलदार और भालू के हमलों के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में गुलदार और भालुओं के हमलों के मामले सुनने को मिल ही जा रहे हैं। हमलों में कर्इ लोगों की मौत हो चुकी है तो कर्इ लोग घायल हो चुके हैं।
ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल के सतपुली का है। जहां मल्ला बदलपुर क्षेत्र के बंदूण निवासी भागरदास गुरुवार शाम गांव से पैदल रिश्तेदारी में पास्ता जा रहा था। रास्ते में घात लगाकर बैठे भालू ने भागरदास पर हमला कर दिया। जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को शुक्रवार को उपचार के लिए सतपुली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
भागरदास ने बताया कि मादा भालू उसे अधमरा समझकर बच्चों के साथ जंगल की ओर चली गई। बताया कि वे किसी तरह साहस बटोरकर लहूलुहान हालत में घर पहुंचे। जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने उन्हें चिकित्सालय भर्ती कराया। भालू के हमले में भागरदास की एक आंख और पेट बुरी तरह जख्मी हुए हैं।