Home देश मां वैष्णो के जयकारों से गूंज रही धर्मनगरी, पहले नवरात्र पर 36...

मां वैष्णो के जयकारों से गूंज रही धर्मनगरी, पहले नवरात्र पर 36 हजार भक्त भवन की ओर रवाना

22
0

मां वैष्णो के दर्शन के लिए भक्तों में काफी उत्साह है। देशभर से श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए हैं। पहले दिन कक्ष बंद होने पर करीब 36 हजार श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके हैं

कटरा – चैत्र नवरात्र बुधवार से शुरू हो गए हैं। मां वैष्णो के दर्शन के लिए भक्तों में काफी उत्साह है। देशभर से श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए हैं। पहले दिन कक्ष बंद होने पर करीब 36 हजार श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। हेलिकॉप्टर, बैटरी कार और रोपवे सेवा दिनभर जारी रही, जिसका भक्तों ने लाभ उठाया है। वहीं, धर्मनगरी में काफी रौनक है। भक्तों के स्वागत के लिए धर्मनगरी सहित यात्रा मार्ग और त्रिकुटा भवन को फलों और फूलों से सजाया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार अलसुबह से ही विभिन्न पंजीकरण केंद्रों पर आरएफआईडी कार्ड बनाने के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं। यात्रियों को पंजीकरण में देरी और परेशानी न हो इसके लिए विभिन्न केंद्रों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है। पंजीकरण कक्ष के अनुसार पहले दिन 36 हजार भक्त पंजीकरण करवा कर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे।

बुधवार को दोपहर 12 बजे तक 13 हजार भक्तों का पंजीकरण हो चुका था। शाम चार बजे तक 22 हजार और रात आठ बजे तक 32 हजार भक्त ने भवन की ओर प्रस्थान कर गए थे। वहीं, मंगलवार को करीब 34 हजार भक्तों ने मां के दरबार में शीश नवाया है। पहले नवरात्र पर आर्दकुंवारी व भैरो मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों की भी काफी भीड़ रही। 

वहीं, भवन मार्ग पर भक्तों को यात्रा के दौरान एहतियात बरतने सहित अन्य जानकारी सूचना केंद्रों के माध्यम से दी जाती रही। बुधवार दोपहर को धर्मनगरी सहित भवन में हुई बूंदाबांदी से मौसम काफी सुहावना हो गया। गौरतलब रहे कि 2022 के चैत्र नवरात्र में करीब ढाई लाख भक्तों ने मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई थी। गत वर्ष चैत्र नवरात्र के पहले दिन 37 हजार भक्तों ने माथा टेका था। उधर, 2022 में कुल 91.4 लाख भक्तों मां के दर्शन किए थे।