Home छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पोकलेन मशीन और ट्रक...

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पोकलेन मशीन और ट्रक में लगाई आग

30
0

पवन शर्मा दंतेवाड़ा गीदम – जगदलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर एक ओर जहां पुलिस विभाग से लेकर सीआरपीएफ व्यापक स्तर पर तैयारियों पर जुटा हुआ है। वहीं, लगातार नक्सली इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। वह लगातार पर्चा जारी करते हुए बस्तर प्रवास को लेकर विरोध कर रहे हैं। नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण दंतेवाड़ा में देखने को मिला हैं। जहां रेलवे ट्रैक के काम में लगे वाहनों को जला दिया।

जानकारी के मुताबिक किरंदुल रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा बचेली में भी ट्रक को आग लगाने के साथ ही सैकड़ो की तादात में नक्सली पर्चे भी फेके हैं। 

दंतेवाड़ा जिले के बचेली इलाके में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। पुलिस अफसरो ने बताया कि 22-23 मार्चकी दरम्यानी रात्रि लगभग एक बजे सीपीआई माओवादी संगठन के कुछ अज्ञात माओवादी कैडर द्वारा जिला दन्तेवाड़ा के थाना बचेली के समीप पढ़ापुर के पास रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में उपयोग किये जा रहे एक जेसीबी मशीन और लौह अयस्क परिवहन में उपयोग किये जा रहे एक ट्रक में आगजनी कर रहे थे।

इस दौरान थाना बचेली के सुरक्षा बल जो आसपास जंगलों में एरिया डॉमीनेशन की कार्रवाई कर रहे थे। उसे आते देख आगजनी घटना कर रहे माओवादियों द्वारा फायरिंग  की गई। माओवादियों के फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी द्वारा भी फायरिंग की गई। जिसके बाद माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गये। आसपास के ईलाका में सर्चिंग जारी है। माओवादियों के इस आगजनी की घटना में रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में उपयोग किये जा रहे एक जेसीबी मशीन और लौह अयस्क परिवहन में उपयोग किये जा रहे एक ट्रक में आगजनी करने से आंशिक रूप से क्षति हुई। आसपास के ईलाका में सर्चिंग जारी है।