Home छत्तीसगढ़ अवैध उत्खनन से बने तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत,...

अवैध उत्खनन से बने तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत, मध्यान्ह भोजन के बाद से थे लापता

23
0

तुलसी गांव के तालाब में दो मासूमों की डूबने से मौत, स्कूल में मध्यान भोजन के बाद से थे लापता, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

रायपुर – राजधानी रायपुर में दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। दोनों छात्र तुलसी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते थे। वहीं अवैध उत्खनन से बने तालाब में दोनों की लाश तैरती हुई पाई गई है। मृतक छात्रों का नाम गगन यादव और यश यादव है, और दोनों की उम्र 6 साल थी। पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कल स्कूल में दोनों बच्चों ने मध्यान्ह भोजन किया था। इसके बाद से दोनों लापता थे।

दोनों के गायब होने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। सभी ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन उनकी तलाश नहीं हो सकी। अब तालाब में उनकी लाश मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जिस तालाब में छात्रों की लाश मिली है, वो अवैध उत्खनन कर बनाया गया है। फिलहाल पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।