Home छत्तीसगढ़ ईट भट्ठा संचालक कुंजबिहारी पांडे गिरफ्तार, 5 मजदूरों की हुई थी दर्दनाक...

ईट भट्ठा संचालक कुंजबिहारी पांडे गिरफ्तार, 5 मजदूरों की हुई थी दर्दनाक मौत…

37
0

महासमुंद – बसना थाना क्षेत्र के ग्राम गढफुलझर के ईट भट्ठी में हुए हादसे में 5 मजदूरों की 14 फरवरी की रात दर्दनाक मौत हो गयी थी। इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे, वहीं जांच के बाद ईंट भट्ठा संचालक कुंजबिहारी पांडे के विरुद्ध बसना थाने में धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस को 15 मार्च को मोबाइल के जरिये सूचना मिला कि कुंज बिहारी पांड़े ग्राम गढफुलझर के ईंट भट्ठा में ईंट पकाने के लिये आग लगाया है। आग लगे ईंट भठ्ठा के ऊपर कुछ लोग मृत पड़े हुए है, सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां पर मजदूर दयानिधी बिसी, गंगाराम बिसी, सोनाचंद भोई, अरूण बरिहा, जनकराम बरिहा, मनोहर बिसी बेहोश हालत में थे। उन्हें डायल 112, 108 की मदद से शासकीय अस्पताल बसना लाया गया। डॉक्टर ने 5 लोगों को को मृत घोषित कर दिया, वहीं मनोहर को उच्च स्तरीय ईलाज हेतु रिफर कर दिया गया था।

सभी के मर्ग जांच, पंचानों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण एवं आसपास के ग्रामीणों के कथन एवं डॉक्टर से प्राप्त सभी के पीएम रिपोर्ट के आधार पर सभी की मृत्यु Asphyxia due to smoke inhalation से होना लेख करने पर आरोपी ईंट भठ्ठा संचालक कुंज बिहारी पांड़े के द्वारा बिना सुरक्षा के इंतजाम एवं मजदूरों से ईंट भठ्ठा में लापरवाही पूर्वक देर रात तक ईंट भठ्ठा में आग लगाने के पश्चात भी काम कराने के कारण ईंट भठ्ठा से निकली धुआं के कारण मजदूरों की मृत्यु होना पाये जाने से आरोपी कुंज बिहारी पांड़े के विरूद्ध धारा 304 ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।